uttarakhandnews1.com
बदरी-केदार मंदिर समिति ने इस साल 24 अप्रैल को केदारनाथ मंदिर में होने वाली विशेष पूजाओं के लिए रेट तय कर लिया है।
वर्ष 2013 में आई केदारनाथ त्रासदी के बाद से केदारनाथ मंदिर में यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। इसका असर मंदिर में होने वाली विशेष पूजाओं पर भी पड़ा है। समिति ने भक्तों को विशेष पूजा के लिए प्रति आकर्षित करने के लिए विशेष योजना तैयार की है। विशेष पूजा कराने वाले भक्तों के लिए केदारनाथ भगवान का एक छोटा सा स्मृति चिह्न, रुद्राक्ष की माला, प्रसाद व पूजा सामग्री एवं सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई है।
यह हैं विशेष पूजाएं की दरें
रुद्राभिषेक- 2100 रुपये
रुद्रा व महाभिषेक -6000
सम्पूर्ण पूजाएं-15000
बदरी-केदार मंदिर समिति ने इस साल 24 अप्रैल को केदारनाथ मंदिर में होने वाली विशेष पूजाओं के लिए रेट तय कर लिया है।
वर्ष 2013 में आई केदारनाथ त्रासदी के बाद से केदारनाथ मंदिर में यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। इसका असर मंदिर में होने वाली विशेष पूजाओं पर भी पड़ा है। समिति ने भक्तों को विशेष पूजा के लिए प्रति आकर्षित करने के लिए विशेष योजना तैयार की है। विशेष पूजा कराने वाले भक्तों के लिए केदारनाथ भगवान का एक छोटा सा स्मृति चिह्न, रुद्राक्ष की माला, प्रसाद व पूजा सामग्री एवं सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई है।
यह हैं विशेष पूजाएं की दरें
रुद्राभिषेक- 2100 रुपये
रुद्रा व महाभिषेक -6000
सम्पूर्ण पूजाएं-15000