uttarakhandnews1.com
देहरादून: 30 जुलाई, 2015
उत्तराखंड के लिए ख़ुशी का दिन
स्पेशल ओलम्पिक में विजय जीता स्वर्ण 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 400 मीटर में कांस्य श्रीनगर के समीप कीर्तिनगर ब्लॉक के कक्षा 10 के छात्र विजय सिंह ने लॉस एंजेलिस (अमेरिका) में आयोजित हो रहे स्पेशल ओलम्पिक गेम्स में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 400 मीटर में कांस्य भारत की झोली में डाल कर देश के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया। प्रशिक्षक सतीश बलूनी ने अमेरिका से यह खबर श्रीनगर समाचार के साथ साझा की । विजय की इस उपलब्धि पर परवेज़ अहमद,विपिन नौटियाल,मनीष कोठियाल आदि ने ख़ुशी व्यक्त की। "विजय की इस असाधारण उपलब्धि को 'श्रीनगर गढ़वाल समाचार' का सलाम"
देहरादून: 30 जुलाई, 2015
उत्तराखंड के लिए ख़ुशी का दिन
स्पेशल ओलम्पिक में विजय जीता स्वर्ण 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 400 मीटर में कांस्य श्रीनगर के समीप कीर्तिनगर ब्लॉक के कक्षा 10 के छात्र विजय सिंह ने लॉस एंजेलिस (अमेरिका) में आयोजित हो रहे स्पेशल ओलम्पिक गेम्स में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 400 मीटर में कांस्य भारत की झोली में डाल कर देश के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया। प्रशिक्षक सतीश बलूनी ने अमेरिका से यह खबर श्रीनगर समाचार के साथ साझा की । विजय की इस उपलब्धि पर परवेज़ अहमद,विपिन नौटियाल,मनीष कोठियाल आदि ने ख़ुशी व्यक्त की। "विजय की इस असाधारण उपलब्धि को 'श्रीनगर गढ़वाल समाचार' का सलाम"