नैनीताल: 24 जनवरी , 2016
हल्द्वानी से गंगोलीहाट जा रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार आठ लोगों में से 3 तीन की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए। इनका बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन और पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मरने वाले तीनों लोग गंगोलीहाट के रहने वाले हैं।
हादसे में घायल हुए प्रहलाद सिंह का कहना है कि अल्मोड़ा के पास पहुंचते ही चालक गाड़ी को किनारे की तरफ ले गया। इससे पहले कि वह गाड़ी को रोक पाता वह गाड़ी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है चालक को नींद की झपकी आ गई थी जिस वजह से यह हादस हुआ।
घटनास्थल पर पहुंचेचे सीओ कांति बल्लभ पाण्डे का कहना है कि सभी घायलों को आपदा प्रबंधन की टीम की मदद से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। नवभारत