पौड़ी : 26 अप्रैल , 2016
उत्तराखंड के सतपुली थाने के सब इंस्पेक्टर केएस राथौड़ ने बताया कि घायलों को सतपुली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर है। बस हादसा मल्ली सतपुली में वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास हुआ। बस चालक ने पुलिस को बताया कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। जबकि सवारियों का कहना है कि बस चालक फोन पर बात कर रहा था। अगर बस सड़क पर नहीं पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा से सतपुली पहुंचाया गया,लेकिन उपचार सरकारी अस्पताल में नहीं होने की जानकारी मिली है। घायल प्राइवेट डांक्टरों से उपचार करा रहा हैं। हिन्दुस्तान