देहरादून : 05 मई, 2016
देर रात आए भूकंप से उत्तराखंड के कई जिलों में धरती कांप उठी। बृहस्पतिवार की रात 11.31 बजे उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, भीमताल और चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोग दहशत में आ गए।
रात होने की वजह से लोग घरों में सो रहे थे। जैसे ही अहसास हुआ लोग हड़बड़ी में घर से बाहर निकलकर भागे। कई लोगों का कहना है कि किचन में बर्तन नीचे गिरने लगे।
भूकंप के झटके करीब पांच से सात सेकेंड तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है। भूंकप का केंद्र पिथौरागढ़ में 15 किमी की गहराई में स्थित था। फिलहाल जान-माल के नुकसान की भी कोई सूचना नहीं है। अमर उजाला