उन्नाव और कठुआ को लेकर देश में राजनीतिक सरगर्मिया जारी है इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तगड़ा वार करते हुए. कहा था कि कठुआ रेप कांड में पाकिस्तान का हाथ बताने वाली भाजपा यह भी बता दे कि उन्नाव रेप व हत्या कांड और प्रीति रघुवंशी आत्महत्या कांड में किस देश व किसका हाथ है.
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और अपने ट्विटर हैंडल में लिखा कि भाजपा के नारों को देश की जनता अब मेक इन इंडिया और रेप इन इंडिया कहती है. इतना ही नहीं कमलनाथ ने सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे पर तंज करते हुए लिखा कि बेटी छिपाओ, बलात्कारियों से बचाओ और देश बदल रहा और बेटियों से बलात्कार हो रहा है.
उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा के नारों को देश की जनता अब यूं कहती है,
मेक इन इंडिया- रेप इन इंडिया.
बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ- बेटी छिपाओ, बलात्कारियों से बचाओ.
देश बदल रहा है- बेटियों के साथ रोज़ रेप हो रहा है.
स्टार्ट अप इंडिया- रोज़ ब्रेक हो रही बहन-बेटियां
अबकी बार – नारी की इज्जत रोज हो रही तार-तार
भाजपा के नारों को देश की जनता अब यूँ कहती है…
मेक इन इंडिया-रेप इन इंडिया
बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ- बेटी छिपाओ,बलात्कारियो से बचाओ…
देश बदल रहा है-बेटियों के साथ रोज़ रेप हो रहा है…
स्टार्ट अप इंडिया-रोज़ ब्रेक हो रही बहन-बेटियाँ
अबकी बार -नारी की इज्जत रोज़ हो रही तार-तार— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKN) April 16, 2018
https://ift.tt/2vnUzEe