केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज के सरदार पटेल की भूमिका पर उठाए सवाल के जवाब में पलटवार किया है. एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि सैफुद्दीन जिस इतिहास की बात कर रहे हैं. वो तथ्य उसके पूरी तरह विपरित है.
इसी दौरान उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि सरदार पटेल बेशक से गृह मंत्री थे. लेकिन उन्हें जम्मू-कश्मीर के मामलों से बाहर रखा गया था. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगर जवाहर लाल नेहरू कश्मीर का मसला सरदार वल्लभ भाई पटेल को सौंपते तो आज इतिहास कुछ और होता. कश्मीर पूरी तरह भारत के हिस्से में होता.
सोज ने अपनी किताब के विमोचन के दौरान कहा कि सरदार पटेल पाकिस्तान को कश्मीर देने के लिए तैयार थे. उन्होंने एक मीटिंग के दौरान कहा था कि कश्मीर ले लो, हैदराबाद नहीं. लेकिन अगर इतिहासकारों की बात करें तो सच्चाई ये है कि सरदार पटेल ने 1947 में एक मीटिंग के दौरान साफ पर कहा था कि कश्मीर किसी भी कीमत पर हाथ से जाना नहीं चाहिए.
The fact of history is just the contrary. The truth is that Sardar Patel was kept out of the affairs of J&K, even though Patel was the Home Minister: Union Minister Jitendra Singh on Saifuddin Soz’s remark on Sardar Patel pic.twitter.com/LpAezDply4
— ANI (@ANI) June 27, 2018
If only PM Nehru would have allowed Home Minister Patel to handle J&K with a free hand in the same manner in which he was handling other princely states of India, I am sure the history of the Indian sub continent would have been different: Union Minister Jitendra SIngh pic.twitter.com/BI5p7E5eIF
— ANI (@ANI) June 27, 2018
Part of J&K which today is under illegal occupation of Pak would’ve been a part of India. It’s because Nehru believed that he knew Kashmir better than anyone else & therefore didn’t even allow his Home Minister to handle it the way he was handling the other states: Jitendra Singh pic.twitter.com/3oiJMxz3GX
— ANI (@ANI) June 27, 2018
It is also because Nehru had a special affinity for Sheikh Abdullah & therefore he was carried by the biases he was carrying: Jitendra Singh pic.twitter.com/Od8p5OwCcS
— ANI (@ANI) June 27, 2018
https://ift.tt/2KmZNmp
0 comments:
Post a Comment