देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक संजय गुप्ता आखिरकार बैक फुट पर आ गए।जी हां भाजपा विधायक संजय ने सोमवार को पार्टी महासचिव को माफीनामा सौंपा.
गौर हो कि हरिद्वार जिले की लक्सर विस सीट से भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के बारे में तमाम गंभीर टिप्पणियां की थीं। जिसके बाद विधायक का ये बयान चर्चाओं में आ गया. आनन-फानन में प्रदेश भाजपा की ओर से विधायक को नोटिस जारी किया गया। पार्टी ने उनके बयान को गंभीर अनुशासनहीनता माना। पहले तो विधायक ने इस नोटिस की भी खिल्ली उड़ाने वाले अंदाज में कहा कि ये नोटिस है कोई मौत का परवाना नहीं।
संजय गुप्ता शाम पांच बजे सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे, अजय भट्ट करेंगं परीक्षण
सोमवार को विधायक संजय गुप्ता बैक फुट पर आते दिखाई दिए। संजय गुप्ता शाम पांच बजे सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. विधायक ने प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश बंसल को एक बंद लिफाफे में अपना माफीनामा सौंप दिया। अब इस माफीनामा का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट परीक्षण करेंगे। इस मामले में आगे कोई एक्शन होगा या नहीं, इस बारे में भी अंतिम फैसला प्रदेश अध्यक्ष द्वारा ही लिया जाएगा।
https://ift.tt/2LDkoXs
0 comments:
Post a Comment