देहरादून- शानिवार को प्रदेशभर के कॉलेजों में छात्रसंघ के चुनाव सम्पन्न हुए…कहीं चुनाव के दिन ही शाम को परिणाम घोषित किए तो कई कॉलेजों में आज परिणाम घोषित होंगे. बात अगर देहरादून डीएवी कॉलेज की की जाए तो यहां आज परिणाम घोषित होंगे.
वहीं अगर देखा जाए तो अधिकतर कॉलेजों में एबीवीपी ने अपना परचम लहराया..तो कहीं एनएसयूआई ने…वहीं डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आज घोषित होगा…जिसमे मतगणना जारी है. आपको बता दें तीसरे राउंड के बाद अध्यक्ष पद पर 411 वोटों से ABVP आगे हैं. वहीं महासचिव पद पर 470 वोटों से आर्यन के शूरवीर सिंह चौहान की लीड है.
वहीं खबर है कि मतगणना के दौरान डीएवी पीजी कॉलेज में दो गुटों के बीच जमकर बहस हुई और बवाल हुआ…जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मामले को शांत कराया.
0 comments:
Post a Comment