
श्रीनगर शहर के बाहरी इलाकों में सोमवार को सुरक्षा बलों से कुछ देर मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि कार में जा रहे आतंकवादियों को नरबाल क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर रुकने का इशारा किया गया.
उन्होंने कहा, “लेकिन आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. प्रतिक्रियास्वरूप पुलिस ने गोलीबारी कर दी. दोनों तरफ से कुछ देर गोलीबारी चलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.”
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार बरामद हुए हैं.
#JammuAndKashmir : Three terrorists arrested on Baramulla Road by police after an exchange of fire, earlier today. Arms & ammunition recovered.
— ANI (@ANI) October 29, 2018
0 comments:
Post a Comment