रामनगर, कोटद्वार और उत्तरकाशी चिकित्सालयों में लगेंगे आईसीयू
देवभूमि मीडिया ब्यूरो

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि इस हेतु मैंने रामनगर, कोटद्वार और उत्तरकाशी चिकित्सालयों में आईसीयू और वेंटिलेटर सुविधा हेतु घोषणा की थी और साथ ही अपनी सांसद निधि से धन भी स्थानांतरित कर दिया था। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज टेंडर जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष नववर्ष के शुभारंभ में ये तीनों केंद्र अपने योगदान हेतु तैयार हो जाएंगे और जनता को समर्पित हो जाएंगे।
उन्होंने कहा इन तीन आईसीयू केंद्रों (Intensive care unit) के प्रारंभ होने से संबंधित चिकित्सालय में गंभीर रोगियों को निसंदेह लाभ मिलेगा। वहीं निजी अस्पतालों पर निर्भरता कम हो जाएगी। उन्होंने कहा मेरा प्रयास है राज्य के सभी प्रमुख चिकित्सालयों को आईसीयू सुविधा से जोड़ा जाये, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को तात्कालिक लाभ मिल सके।
The post सांसद निधि से बनने वाले तीनों आईसीयू हो जायेंगे जनवरी से शुरू appeared first on Dev Bhoomi Media.
0 comments:
Post a Comment