
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया. सानिया ने मंगलवार तड़के ही बच्चे को जन्म दिया. जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
सानिया के पति एवं क्रिकेटर शोएब मलिक ने ट्वीट कर कहा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बेटा हुआ है और मेरी गर्ल (सानिया) भी ठीक है और हमेशा की तरह मजबूत है. अलहमदुल्लाह. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. हम आभारी हैं.”
सानिया ने 12 अप्रैल 2010 को शोएब से शादी की थी.
Tennis star Sania Mirza and her cricketer husband Shoaib Malik, who were expecting their first child, are now proud parents of a baby boy.
Read @ANI Story| https://t.co/mirxPzeSwB pic.twitter.com/U0q0aOvOpD— ANI Digital (@ani_digital) October 30, 2018
0 comments:
Post a Comment