- मुख्यमंत्री ने सभी शहीदों को की श्रद्धांजलि अर्पित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो

उन्होंने कहा उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के संघर्ष में मसूरी, खटीमा, श्रीयंत्रटापू व रामपुर तिराहे पर कुल 28 राज्य आन्दोलकारियों ने अपनी शहादत दी। मुख्यमंत्री ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राज्य आन्दोलन के लिये लम्बे समय तक संघर्ष करने वाले आन्दोलनकारियों के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों का जैसे नए उत्तराखण्ड राज्य का सपना था उसी के अनुरूप राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जब राज्य निर्माण की रजत जयंती होगी तब तक उत्तराखण्ड विकास के पथ पर काफी आगे बढ़ जायेगा। 2025 तक हर घर तक पानी, सड़क, बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। पिछले डेढ़ सालों में राज्य के तीव्र विकास के लिये तेजी से प्रयास किये गये। पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षकों, डाॅक्टरों की नियुक्ति की गई। डिग्री काॅलेजों में वर्तमान में 93 प्रतिशत शिक्षक उपलब्ध है, शीघ्र ही शत प्रतिशत शिक्षक उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रदेश में 25 I.T.I. को अपग्रेड किया जा रहा है। जिनमें अधिक से अधिक ट्रेड हों, ताकि हमें हुनरमंद बच्चे मिल सकें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद स्व.श्रीमती मालती शर्मा के आवास द्वारिकापुरी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्व.श्रीमती मालती शर्मा ने राज्य आन्दोलकारियों की सहायता की थी जिसके लिये राज्य सदैव उनका ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर विधायक श्री खजानदास, स्वामी यतीश्वरानंद, कुँवर प्रणव चैंपियन, श्री देशराज कर्णवाल, श्री सुरेश राठौर, भाजपा के हरिद्वार जिलाध्यक्ष डाॅ.जयपाल सिंह, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत व राज्य आन्दोलकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment