
बुधवार को हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें एक प्रशिक्षु पायलट को मामूली चोटें आई हैं. राजीव गांधी विमानन अकादमी से संबंधित विमान, शंकरपल्ली इलाके के पास खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पायलट को मामूली चोटें आई हैं. उसे अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, जमीन पर गिरने से पहले विमान एक पेड़ से टकराया. दुर्घटना की वजह तकनीकी गड़बड़ी मानी जा रही है.
विमान ने शहर के बेगमपेट हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी.
Telangana: A private trainee aircraft crashed near Mokila village of Shankarpally Mandal, Ranga Reddy district, the pilot of the aircraft is safe. pic.twitter.com/BkkOVViZ2u
— ANI (@ANI) November 21, 2018
0 comments:
Post a Comment