पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को लेकर भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. सेना प्रमुख रावत ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान योजनाबद्ध तरीके से कश्मीरियों की पहचान खत्म कर रहा है.
जनरल रावत का यह बयान ऐसे वक्त में आया है कि जब भारत-पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखी है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है.पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का जिक्र करते हुए सेना प्रमुख रावत ने कहा कि, ‘पाकिस्तान ने बहुत ही चालाकी से तथाकथित पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान की जनसांख्यिकी बदल डाली है.
जिस कारण इस बारे में निश्चित नहीं हुआ जा सकता कि असल कश्मीरी कौन हैंउन्होंने आगे कहा, ‘क्या वह कश्मीरी है या पंजाबी….जो वहां आया और उस इलाके में कब्जा कर लिया गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग भी अब धीरे-धीरे वहां आकर बसने लगे हैं. अगर हमारे तरफ के कश्मीरियों और दूसरे तरफ के कश्मीरियों (पीओके) के बीच कोई पहचान है तो यह पहचान वाली चीज धीरे-धीरे खत्म हो चुकी है. यह ऐसा मुद्दा है जिसपर हमें गौर करना चाहिए
Army Chief says, “People from Gilgit-Baltistan are also now being taken over gradually. So, to say that there is an identity b/w our side of Kashmiri & the other side, then identity thing has gradually been eroded very cleverly by Pakistanis. That is an issue we have to look at” pic.twitter.com/VMd5I0cV0t
— ANI (@ANI) November 29, 2018
Army Chief General Bipin Rawat says, “Pakistan has very cleverly changed the complete demography of so-called Pakistan-occupied Kashmir, Gilgit-Baltistan. So, one is not very sure as to who is an actual Kashmiri, whom we’re addressing these issues to”. (28.11.2018) pic.twitter.com/c0z18Fmgho
— ANI (@ANI) November 29, 2018
0 comments:
Post a Comment