देहरादून की 100 में से 42 सीटों के परिणाम घोषित हुए हैं…जिसमे 22 पर कांग्रेस, 18 पर BJP और 02 पर निर्दलीय न कब्जा कियातो वहीं अभी भी मतगणना जारी है।
एक और जहां निर्दलीय ने बीजेपी कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी तो वहीं बीजेपी कांग्रेस में भी कांटे की टक्कर है सत्ता सरकार यानी त्रिवेंद्र सरकार की साख दांव पर है।
वहीं देहरादून से अब तक की सबसे बड़ी खबर है कि डोईवाला नगर पालिका सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। आपको बताा दें डोईवाला नगर पालिका सीट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र में आती है।
0 comments:
Post a Comment