सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुंध छाई रही. जिस कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवानुर्मान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 386 दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकरी ने कहा, “दिनभर कुहासा छाया रहेगा.” अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 77 फीसदी रहा.
कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाली कम से कम 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकिअधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
12 trains to Delhi are running late today due to fog/low visibility. pic.twitter.com/adLQevgXwQ
— ANI (@ANI) January 14, 2019
0 comments:
Post a Comment