बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बेगूसराय पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस राईफल सहित दो हथियारों के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बलिया के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात एसटीएफ और जिला पुलिस ने किशुनपुर गांव में छापेमारी कर दो कुख्यात अपराधियों सुला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो तथा विनय ठाकुर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने पुलिस से छीनी गई एक राईफल, एक देशी पिस्तौल, 16 गोलियां बरामद की है.
उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है तथा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पुलिस की राईफल इनके हाथ कैसे लगी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों पर हत्या, रंगदारी, लूट के कई मामले दर्ज है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
0 comments:
Post a Comment