शुक्रवार को भाजपा नेता अनिल गोयल के विकासनगर, हरिद्वार, रुड़की समेत कई अन्य स्थानों पर और उनके प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की है.
अनिल गोयल, सुनील गोयल, नरेश गर्ग, शशि गर्ग के हार्डवेयर ट्रेडिंग, प्लाइवुड और एल्युमीनियम पैनल्स का एमएफजी, रेडीमेड कपड़ों, एलएमडी एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट (क्वांटम यूनिवर्सिटी, रुड़की), प्लाइवुड का एमएफजी, लकड़ी के उत्पाद आदि 13 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी चल रही है.
टीम उनकी आय व्यय और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है. जानकारी के अनुसार, देहरादून में डिस्पेंसरी रोड स्थित क्वालिटी हार्डवेयर, उमंग साड़ी शॉप, रुड़की के क्वांटम इंस्टीट्यूट में टीम का सर्वे जारी है.
#Uttarakhand: Income Tax Dept conducts raids at BJP leader Anil Goyal’s properties in Dehradun, Yamunanagar, Roorkee and Delhi (Visuals from Dehradun) pic.twitter.com/gdLY8okmlk
— ANI (@ANI) January 11, 2019
0 comments:
Post a Comment