शुक्रवार को पिथौरागढ़ में बारिश और हिमपात से एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देर रात से हो रही बारिश शुक्रवार को भी जारी रही. पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आ गई है. गुरुवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन देर रात से हो रही बारिश से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं.
सीमांत मुनस्यारी और धारचूला में बर्फबारी जारी है. इससे तापमान माइनस सात डिग्री पहुंच गया है. मुनस्यारी में पिछले 100 घंटे से थल मोटर मार्ग बंद पड़ा हुआ है. जगह-जगह बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इससे अधिकांश क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई है. बिजली और लोनिवि कर्मियों को लगातार हो रही बर्फबारी के बीच व्यवस्था को पटरी में लाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.
बेरीनाग के चौकोड़ी में बर्फ गिरने से पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं, वहीं नगर में ठंड के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. जिले के अस्कोट, डीडीहाट, कनालीछीना, गंगोलीहाट में बारिश का सिलसिला जारी है. इससे कई स्थानों में बिजली सहित पेयजल की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं.
#Uttarakhand: Dharchula in Pithoragarh district receives fresh snowfall pic.twitter.com/425oVEBeH1
— ANI (@ANI) January 25, 2019
साभार- लाइव हिंदुस्तान
0 comments:
Post a Comment