शनिवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोलकाता में होने वाली टीएमसी की विपक्ष रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब थके हुए पीटे हुए पहलवान हैं जो अखाड़े में जाकर फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि पहला गठबंधन (इन कर्नाटक) ही इस हाल में है तो आगे क्या होगा.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय नता पार्टी (भाजपा) का विजयी रथ रोकने के लिए विपक्ष एक हो गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की आगुआई में शनिवार को 20 राजनीतिक दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कोलकाता में साझी लड़ाई की घोषणा करेंगे। 20 राजनीतिक दलों के नेता रैली में शामिल होने के आने शुरू हो गए हैं.
Mukhtar Abbas Naqvi,Union Minister on TMC’s opposition rally today: Ye sab thake huye pite huye pehelwan hain jo akhaade mein ja kar phir apni qismat aazmana chahte hain. Pehla gathbandhan(in Karnataka) hi is haal mein hai toh aage kya hoga pic.twitter.com/rCm9pQbmBN
— ANI (@ANI) January 19, 2019
0 comments:
Post a Comment