देहरादून : 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारी संगठनों के साथ आज सचिवालय में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने वार्ता की. 2 घंटे तक चली वार्ता में कई बिंदुओं पर सहमति बनी है तो कई बिंदुओं को कैबिनेट के समक्ष रखे जाने पर कर्मचारी संगठन के नेताओं के साथ सहमति बनी है.
आपको बता दें 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने आज सामूहिक अवकाश पर रहने का एलान किया था. सरकार की सख्ती के बाद भी कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लिया और अपनी मांगों को लेकर मुखर नजर आए. वहीं कर्मचारी संगठनों के साथ हुई वार्ता के बाद वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता में सहमति बनी है कि जिन बिंदुओं को कैबिनेट मुहर लगाएगी उन पर कल की कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा.
वहीं कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि सरकार ने सभी 10 बिंदुओं पर कल की कैबिनेट बैठक में चर्चा कर मुहर लगाने का आश्वासन दिया है…इसलिए कर्मचारी संगठन ने कल तक अपनी आंदोलन की रणनीति को स्थगित कर दिया है. जैसे ही कैबिनेट की बैठक से निर्णय आएगा उस पर आगे की प्रतिक्रिया दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment