नैनीताल : गुरुवार देर रात मौसम का मिजाज बिगड़ने के साथ ही बारिश के कारण नैनीताल के उच्च इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। वहीं शुक्रवार को दोपहर करीब 11 बजे के आसपास फिर जिले भर में फिर बारिश शुरू हो गई। इसके साथ नैनीताल के निचले इलकाें में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में सरोवर नगरी पहुुंचे पर्यटकों में उत्सह देखने को मिला।
कुमाऊं में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्र व तराई-भाबर के अधिकांश इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही। मुक्तेश्वर में पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान काफी कम रहने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार की सुबह मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि हल्द्वानी-पंतनगर में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
0 comments:
Post a Comment