आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने औपचारिक रूप से गठबंधन का ऐलान कर दिया. गठबंधन का ऐलान बसपा सुप्रीमो मायावती ने संवाददाता सम्मेलन में किया.
उन्होंने गठबंधन को एक नई राजनीतिक क्रांति करार दिया और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नींद उड़ा देगा.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि गठबंधन के पास भाजपा को फिर से सत्ता में आने से रोकने की क्षमता है.
BSP Chief Mayawati: We(BSP-SP) have decided to contest upcoming Lok Sabha elections together, this will lead to a new political revolution in the country. pic.twitter.com/eZcEf5Fq0f
— ANI (@ANI) January 12, 2019
BSP Chief Mayawati: Be it BJP or Congress, whoever rules, their policies are mostly the same. For example, we are seeing how both indulged in corruption in defence deals. Congress imposed declared emergency, today there is undeclared emergency pic.twitter.com/aynTqWBpY9
— ANI (@ANI) January 12, 2019
0 comments:
Post a Comment