
देहरादून : उत्तऱाखंड में बढ़ रहे ज़मीनी धोकाधड़ी के मामलों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल, अजय रौतेला ने ज़मीन ख़रीदने वालों के लिए धोखाधड़ी से बचने के लिए महत्वपूर्ण दिशा र्निदेश जारी किये हैं। आईजी गढ़वाल और एस.आई.टी भूमि प्रभारी का कहना है की बढ़ते ज़मीनी धोकाधड़ी के मामलों में लोगों में जानकारी का अभाव होना पाया गया है। ज़मीन ख़रीदने से पहले महत्वपूर्ण बिंदुओं को जांच कर ही भूमि ख़रीदें ताकि धोकाधड़ी से बचा जा सके।
आईजी गढ़वाल ने भूमि ख़रीदने के लिए महत्वपूर्ण दिशा र्निदेश जारी किये हैं। रौतेला ने कहा की भूमि ख़रीद के वक़्त जानकारी रखने वालों से फर्द, खसरा-सजरा अच्छे से जांच लें, साथ ही पैसों का भुगतान कैश न करके चैक के माध्यम से करें औऱ पॉवर ऑफ अर्टनी के विषय में मूल मालिक से बात करें। आई.जी ने कहा की अगर इन सब बातों पर ध्य़ान दिया जाए तो ज़मीनी धोकाधड़ी से बचा जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment