शनिवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया कुंभ तीर्थयात्रियों से भरी एक नौक गंगा नदी में डूब गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उथले पानी की वजह से नौका नदी के तल में फंस गई और पलट गई, जिस वजह से यह हादसा हुआ.
तीर्थयात्रियों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों द्वारा बचाया गया.
इससे पहले अर्द्धकुंभ में 14 जनवरी, 2019 की सुबह दिगंबर अखाड़े में स्थित टेंटों में भीषण आग लग गई थी जिसमें करीब दर्जनभर टेंट जलकर राख हो गए थे. आग कुंभ के सेक्टर 16 इलाके में लगी यहां एलपीजी सिलेंडर में रिसाव हो गया जिस वजह से सिलेंडर फट गया था. इस हादसे में भी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ था.
आपको बता दें कि प्रयागराज में कुंभ 14 जनवरी 2019 से शुरू होकर मार्च 2019 (शिवरात्रि) तक चलेगा. इसके लिए प्रयागराज में महीनों से तैयारियां की जा रही है. देश दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीदें हैं.
0 comments:
Post a Comment