दिल्ली के नरैना में एक पेपर कार्ड फैक्ट्री में आग लग गई है. मौके पर घटनास्थल पर मौजूद 29 फायर टेंडर पहुँच गए है. आग आज(गुरुवार) सुबह लगी आग लगने के पीछे के कारणों का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक, नरैना के एक पेपर कार्ड फैक्ट्री में आग लगी है. फायर ब्रिगेड रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके की मंगलवार रात को आग लगने से करीब 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी हालांकि इस घटन0ना में सिर्फ एक महिला घायल हुई थी . वहीं मंगलवार तड़के करोल बाग में स्थित अपर्ति होटल में भीषण आग लगने से एक बच्चे सहित 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलसे थे.
#UPDATE: 29 fire tenders present at the spot where fire broke out at a paper card factory in Naraina Industrial Area Phase 1 earlier today. #Delhi pic.twitter.com/F2gvnFfPDl
— ANI (@ANI) February 14, 2019
Delhi: Fire breaks out at a factory in Naraina, 12 fire tenders on the spot; More details awaited pic.twitter.com/6gAyySLf2W
— ANI (@ANI) February 14, 2019
#UPDATE 20 fire tenders present at the spot where fire has broken out at a paper card factory in Naraina, in Delhi pic.twitter.com/xtHWy2suZH
— ANI (@ANI) February 14, 2019
0 comments:
Post a Comment