सरकार ने शनिवार को ऋषि कुमार शुक्ला को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया निदेशक नियुक्त कर दिया. ऋषि कुमार मध्य प्रदेश काडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय चयन समिति की पिछले नौ दिनों में दो बार हुई बैठक के बाद जांच एजेंसी के शीर्ष पद के लिए 70 उम्मीदवारों में से की गई है.
ऋषि कुमार मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रह चुके हैं.
IPS Rishi Kumar Shukla who was appointed the new Director, Central Bureau of Investigation (CBI) pic.twitter.com/Gg0AMJbYbX
— ANI (@ANI) February 2, 2019
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of IPS Rishi Kumar Shukla as the new CBI Director for a period of two years from the date of assumption of charge of the office. https://t.co/o7vVFbkPBb
— ANI (@ANI) February 2, 2019
0 comments:
Post a Comment