मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व रक्षा मंत्री स्व0 जाॅर्ज फर्नांडिस को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. स्व0 जाॅर्ज फर्नांडिस का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे.
उन्होंने समाज वाद को अपनाया और आजीवन उसका पालन किया. श्रमिक नेता के नाते मजदूरों के हित में उन्होंने बहुत काम किया.
स्व0 फर्नांडिस पहले रक्षामंत्री थे, जिन्होंने सियाचिन बाॅर्डर जाकर सैनिकों के साथ समय व्यतीत किया और उनके दुख दर्द को समझा. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी उपस्थित थे.
0 comments:
Post a Comment