कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा धनशोधन के एक मामले में जांच के संबंध में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. वाड्रा मध्य दिल्ली के जामनगर भवन स्थित ईडी कार्यालय में शाम पौने चार बजे पहुंचे.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. इससे पहले आज वह अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय गई थीं और कुछ ही समय बाद वहां से चली गईं.
संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में पेश हुए. रॉबर्ट वाड्रा का बयान वर्तमान में ईडी कार्यालय में दर्ज किया जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उप निदेशक और 5 अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में धन शोधन मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की.
Robert Vadra, son-in-law of UPA chairperson Sonia Gandhi, on Wednesday appeared before the Enforcement Directorate (ED) in connection with a money laundering case against him
Read @ANI story | https://t.co/tIrs2PZZsZ pic.twitter.com/VkeQFHe5t3
— ANI Digital (@ani_digital) February 6, 2019
Delhi: Robert Vadra inside the Enforcement Directorate office, to appear in connection with a money laundering case pic.twitter.com/HIiwLYpMou
— ANI (@ANI) February 6, 2019
Delhi: Robert Vadra’s statement is currently being recorded at ED office. The Enforcement Directorate team led by Joint Director accompanied by Deputy Director and 5 other officers is questioning Robert Vadra, in connection with a money laundering case. pic.twitter.com/0g07cKMsta
— ANI (@ANI) February 6, 2019
0 comments:
Post a Comment