- टिहरी में स्कूली बच्चों की बस खाई में गिरी
- हादसे में 9 बच्चों की मौत
- कई अन्य गंभीर रूप से घायल
टिहरी गढ़वाल में एक स्कूली बस खाई में गिर गई है. टिहरी के कांगसाली में मंगलवार को हुए इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है. स्कूल की मिनी बस में 18 बच्चे सवार थे. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है.मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दुर्घटना के जांच के आदेश दिए हैं।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा टिहरी गढ़वाल के लबगांव के कनसाली में हुआ था. सभी बच्चे मिनी बस में सवार थे. घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची है.

0 comments:
Post a Comment