uttarakhandnews1.com




देहरादून  : 9 अगस्त, 2015

गैरसैंण में विधानसभा सत्र पर पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की आपत्ति को सीएम हरीश रावत ने सीधे-सीधे खारिज कर दिया। बहुगुणा को लिखे पत्र में रावत ने यह भी जता दिया कि सालों से एक खास तरह की जीवन शैली के कारण विधानसभा सदस्यों को टैंटों और सस्ते होटलों में रहना अखर रहा है।

बहुगुणा ने शुक्रवार को रावत को पत्र लिखकर टैंट में विधानसभा सत्र के आयोजन पर आपत्ति जताई थी। साथ ही गैरसैंण में सत्र को फिजूलखर्च करार दिया था।

सीएम रावत ने गैरसैंण में सत्र आयोजित करने के पीछे पूर्व सीएम बहुगुणा के कार्यकाल में गैरसैंण में कैबिनेट बैठक के आयोजन को वजह बताया
Courtesy: अमर उजाला



0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top