कश्मीर में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर तीन की तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस दौरान किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है.
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि भूकंप सुबह 8.21 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र रहा.
उन्होंने कहा,”भूकंप का केंद्र 34.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.8 डिग्री पूर्वी देशांतर में स्थित था.”
Earthquake of Magnitude:3.0, Occurred on:11-01-2019, 08:21:07 IST, Lat:34.1 N & Long: 74.8 E, Depth: 10 Km, Region: Jammu & Kashmir pic.twitter.com/na2K9sSOBZ
— IMD-Earthquake (@IMD_Earthquake) January 11, 2019
0 comments:
Post a Comment