देहरादून: नए ट्रैफिक नियम आने के बाद परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की लाइन लगी हुई है। आरटीओ में लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसके चलते नया लाइसेंस बनाने की लाइन लंबी होती जा रही है और लोगों को वेटिंग में डाला जा रहा है। आलम यह है कि देहरादून में दिसंबर तक की वेटिंग फुल हो गई है। अब लोगों को जनवरी में ही लाइसेंस बन पाएंगे।
नए लाइसेंस के लिए लोगों को जनवरी की डेट दी जा रही है। इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाय पोस्ट भी लोगों के लाइसेंस घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। आरटीओ अरविंद पांडेय ने बताया कि लोगों की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है और लर्निंग लाइसेंस की वेटिंग भी जनवरी पहुंच गई है। नये लाइसेंस बनवाने के लिए नौ नए कंप्यूटर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। इससे हर दिन 8 लोगों की जगह 15 लोग ड्राइविंग टेस्ट दे पाएंगे।
0 comments:
Post a Comment