लक्सर : लक्सर कोतवाली में एक महिला ने अपने ही गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पहले शादी का झांसा देकर लंबे समय से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और जब महिला गर्भवती हो गई, तो वह शादी से मुकर गया। काफी मनाने के बाद भी जब नहीं माना, तो महिला ने मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हर बार युवक शादी की बात से मुकरता रहा, लेकिन इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई। पीड़ित महिला लक्सर कोतवाली पहुंची और युवक के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
The post शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण, गर्भवती होने पर मुकरा first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment