नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस दिया है. उच्चतम न्यायालय ने कोरोना की जांच के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट की दर तय करने के केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है. एक याचिका में कहा गया था कि देश में RT-PCR टेस्ट की कीमत 400 रुपये तय की जाए. इससे लोगों को फायदा मिलेगा और ज्यादा कोरोना जांच की जाएंगी. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर दो हफ्तों में जवाब मांगा है.
देश में कोरोना की जांच के लिए RT-PCR टेस्ट किया जाता है. कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए किए जाने वाले इस टेस्ट के नतीजे को काफी सटीक माना गया है. हालांकि पूरे देश में किए जा रहे इस टेस्ट की कीमत हर जगह पर अलग-अलग है. इसके मद्देनजर एक याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है.
कोरोना के RT-PCR टेस्ट की कीमत पूरे देश में एक समान करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई. याचिका में कहा गया है कि अलग-अलग राज्यों में इस टेस्ट की कीमत 800 रुपये से लेकर 2800 रुपये तक है. टेस्ट लैब लोगों को लूट रहे हैं. यह कीमत 400 रुपए तक ही रखी जानी चाहिए.
The post बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट का सरकार को नोटिस, 400 रुपये में हो RT-PCR टेस्ट first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment