ऋषिकेश: कोरोना के कारण इस बार रावण दहन कार्यक्रम देशभर में नहीं हो पाया था, लेकिन ऋषिकेश में कार्तिक पूर्णिमा यानी कल 30 नवंबर को रावण दहन किया जाएगा। यहां रावण दहन का कार्यक्रम भव्य होता था, लेकिन इस बार लोगों को रावण दहन देखने को नहीं मिला। लोगों की ये इच्छा कल पूरी हो जाएगी।
दरअसल, ऋषिकेश में अपहरण-2 वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है। त्रिवेणीघाट पर शूटिंग के लिए दहशरे के मेले का सेट तैयार किया गया है। शूटिंग के दौरान दहशरे मेले के साथ ही रावण दहन का सीन भी शूट किया जाना है। इसके लिए टीम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इस दौरान पूरे घाट को लाइटिंग से सजाया जाएगा।घाट पर स्टॉल बनाए गए हैं। जिसमें दुकानें सजाई गई हैं। स्टॉल में सजी दुकानें स्थानीय दुकानदारों की ही हैं। सीरीज के अभिनेता और दूसरे कलाकार शूटिंग के लिए तीर्थनगरी पहुंच गए हैं।
The post उत्तराखंड: यहां कल होगा रावण दहन, लगेगा दशहरा मेला first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment