देहरादून : देहरादून से बड़ी खबर है। बता दें कि देहरादून के प्रसिद्ध तिब्बत मार्केट के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तिब्बती मार्केट के पास खून से लथपथ युवक का शव बरामद हुआ। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मौके से पिस्टल भी बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि युवक ने सुसाइड किया है। पुलिस के अनुसार युवक ने खुद को गोली मारी है जो की देहरादून में रहता है.
वहीं इस मामले पर डालनवाला कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मृतक युवक की पहचान संजय बिष्ट (50 वर्षीय) के रूप में हुई है। वह तिब्बती मार्केट की दुकान पर ही काम करता था। युवक ने खुद को गोली क्यों मारी और उसके पास बंदूक कहां से आई इन सब बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वहीं, एसपी सिटी श्वेता चौबे भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
The post देहरादून ब्रेकिंग : तिब्बत मार्केट में मिला खून से लथपथ युवक का शव, पिस्टल भी बरामद first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment