पौड़ी: देश के लिए शहादत देने वाले गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार स्वतंत्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास उडियारी पहुंच गया है। शहीद के पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही जहां एक ओर पूरा गांव रो उठा। वहीं, दूसरी ओर भारत माता के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा। इस दौरान ग्रामीणों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए भाी हुजूम उमड़ पड़ा।
इससे पहले शुक्रवार शाम को शहीद का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के मुख्यालय लैंसडौन में लाया गया, जिसके बाद आज उनके घर पहुंचा। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने अपनी नापाक हरकतें दिखाते हुए गोलाबारी की थी। इस दौरान 16 गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार स्वतंत्र सिंह निवासी पौड़ी घायल हो गए। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान वे शहीद हो गए।
The post उत्तराखंड : घर पहुंचा शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम सलामी देने उमड़ा जनसैलाब first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment