देहरादून: राज्य में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। पहले दिन हालांकि बहुत अधिक उत्साह नजर नहीं आया। अभिभावकों में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। पहले दिन स्कूलों की स्थिति पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से सीधा संवाद किया।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज प्रदेशभर के 500 से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और प्रधानाचायों के साथ संवाद स्थापित कर स्कूलों के खुलने के बाद वहां के हालातों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कूलों में आने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्र स्कूल खुलने के बाद उत्साहित भी हैं, जिससे उनकी पढ़ाई भी बेहतर हो रही है। अब छात्रों के साथ ही अध्यापकों को भी बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में पढ़ाने में आसानी होगी।
The post उत्तराखंड : शिक्षकों और छात्रों से शिक्षा मंत्री ने किया संवाद, पहली बार खुले स्कूलों का जाना हाल first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment