काशीपुर: काशीपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दूल्हा सजधज कर तैयार था। बस कुछ देर में बारात चढ़ाई होनी थी। इस बीच अचानक ही दूल्हे की तबियत बिगड़ गयी। दूल्हे को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मामला पुष्पक बिहार कालोनी में मुरादाबाद के नागफनी मौहल्ले से मुकेश की बारात आई थी। अग्रवाल सभा भवन में ठहरायी गई थी। जानकारी के अनुसार रात जब बारात चढ़त की तैयारी चल रही थी। तभी दूल्हे के सीने में अचानक दर्द हुआ। जिससे उसकी हालत बिगड गई। दूल्हे की मौत की सूचना जैसे ही कन्या पक्ष तक पहुंची। वहां कोहराम मच गया। दूल्हे की अचानक मौत से दोनों परिवारों में मातम छाया है।
The post उत्तराखंड : बारात चढ़ाई से पहले दूल्हे की मौत, पढ़ें पूरी खबर first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment