Video of Hyderabad cop running for 2 km to help ambulance goes viral https://t.co/5n2WAFG3xs via @TOIHyderabad pic.twitter.com/8FYqU35euP
— The Times Of India (@timesofindia) November 5, 2020
सोशल मीडिया में एक ट्रैफिक कांस्टेबल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मौजूद कांस्टेबल को लोग रीयल हीरो कह रहे हैं और जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि ये वीडियो हैदराबाद की बताई जा रही है जिसमे एख कांस्टेबल ट्रैफिक में फंसी एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए दो किलोमीटर तक दौड़ लगाता है और ट्रैफिक साफ कराता है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह घटना बीते सोमवार की है, जब एबिड्स जीपीओ जंक्शन और आंध्रा बैंक कोटि के बीच भारी ट्रैफिक से समय कांस्टेबल ने एम्बुलेंस के लिए रास्ता साफ कराया। कांस्टेबल 2 किलोमीटर तक दौड़ा। वायरल वीडियो में कांस्टेबल को जीपीओ जंक्शन से कोटि की ओर भागते हुए देखा गया और वाहन चालकों से एम्बुलेंस के लिए जगह बनाने को कहते हुए देखा जा सकता है. वह यह सुनिश्चित करने के लिए अपने पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र से भी आगे चले गए. सीनियर ऑफिसर्स ने भी बाब की प्रशंसा की. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एबीडी ट्रैफिक पीएस के HTP अधिकारी बाबजी ने एम्बुलेंस का रास्ता साफ किया…वेल डन…नागरिकों की सेवा में.
The post REAL HERO वीडियो : एम्बुलेंस का रास्ता साफ़ करने के लिए 2 KM दौड़ा ट्रैफिक कांस्टेबल first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment