देहरादून : उत्तराखंड शासन में एक बार फिर से फेरबदल हुए। शासन में 5 आईएएस और 1 पीसीएस अफसर के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। बता दें कि आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना की जिम्मेदारी दी गई। वी षणमुगम को अपर सचिव वित्त, सामान्य प्रशासन और निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी मिली। आईएएस बाल मयंक मिश्र से निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी वापस ली गई। आईएएस रामविलास यादव से आयुक्त ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी वापस ली गई है। आईएएस वंदना सिंह को आयुक्त ग्राम विकास की मिली, जिम्मेदारी पीसीएस अधिकारी रिंकू नेगी को नगर आयुक्त रुद्रपुर और उप नगर आयुक्त रुद्रपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।
The post उत्तराखंड में 5 IAS और 1 PCS के दायित्व में फेरबदल, वी षणमुगम को सौंपी ये जिम्मेदारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment