देहरादून : देहरादून में आज दिन में अचानक आस्मां में लड़ाकू विमान की गड़गड़ाहट सूनी देने से लोग हैरान हो गए. विमान की आवाज इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों से बाहर आ गए और विमान की एक झलक देखने के लिए छतों पर चले गए। यह विमान क्यों उड़ान भर रहा था, इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है।
हालांकि माना यह भी जा रहा है कि 12 दिसंबर को आईएमए में पासिंग आउट परेड का आयोजन होना है। ऐसा माना जा रहा है कि उससे जुड़ी तैयाकी जा रही हो। हालांकि सही जानकारी आधिकारिक बयान आने के बाद ही पता चल पाएगी। फिलहाल यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
The post उत्तराखंड : अचानक आसमान में सुनाई दी लड़ाकू विमान की गड़गड़ाहट first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment