टिहरी: टिहरी जिले के मुनिकीरेजी क्षेत्र में शराब ठेके के सटे जंगल में अधजली लाश मिलने से सनीसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लगर जांच शुरू कर दी है। बड़ी बात यह है कि लाश को आधा जलाया गया है। इससे हत्या के बाद लाश को जलाए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गए है।
घटना मुनिकीरेती क्षेत्र खारास्रोत शराब की दुकान से सटे जंगल का है। मृतक व्यक्ति की उम्र करी 30-35 साल बताई जा रही है। पुलिस की मानें तो ऐसा लग रहा है कि पहले हत्या की गई हो और फिर लाश को यहां लेकर जलाया गया हो। कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल लाश की सिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान कराने के प्रयास में जुट गई है।
The post उत्तराखंड : जंगल में मिली अधजली लाश, कहीं हत्या तो नहीं ? first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment