देश में एक ओर जहां जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर सेना आतंकियों को मूंह तोड़ जवाब दे रहे हैं और अब तक कई आतंकियों को ढेर कर चुके हैं तो वहीं देश के अंदर नक्सलियों से भी हमारे देश के जवान निपट रहे हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का है जहां रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED डिफ्यूज करते वक्त धमाका हुआ। इस धमारे में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का अफसर घायल हो गया।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी के अनुसार घटना सुबह 10.40 बजे के आसपास पलोड़ी और किस्टाराम गांवों के बीच हुई, जब कोबरा की 208 वीं बटालियन की एक टीम सर्चिंग पर थी। अर्धसैनिक बल के जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान आइइडी दिखा। वहीं जवानों द्वारा बम विस्फोटक को डिफ्यूज करते समय अचानक तेज धमाका हुआ जिसमे कोबरा की 208 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास घायल हो गए।उन्हें तुरंत सीआरपीएफ के किस्ताराम फील्ड अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से राजधानी रायपुर भेजा गया है।
आपको बता दें कि कोबरा घने जंगलों में लड़ने वाली केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की इकाई है। इसका गठन नक्सलियों से लोहा लेने के लिए किया गया था। ये गोरिल्ला वॉर में निपुण माने जाते हैं
The post बड़ी खबर : IED डिफ्यूज करते वक्त धमाका, कोबरा बटालियन का अफसर घायल first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment