देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई है, लेकिन मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में अब तक 93621 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 87673 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज कोरोना से 5 मौतें हो गईं। अब तक राज्य में 1573 मौतें हो चुकी हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के आज 223 मामले सामने आए। जबकि 303 लोग ठीक हुए हैं। उनको अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं, जिसका असर रिकवरी रेट पर भी नजर आ रहा है। रिकवरी रेट बढ़कर 93.65% पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के पाॅजिटिविटी रेट भी तेजी से कम हो रहा है। पाॅजिटिविटी रेट अब 4.91% रह गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना को फिलहाल हल्के में नहीं ले सकते हैं।
देहरादून में कोरोना के 82 मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 23, नैनीताल में 25, यूएस नगर में 20 नए कोरोना मरीज मिले हैं ।
The post कोरोना के 223 नए मरीज मिले, 5 मरीजों की मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment