देहरादून : उत्तराखंड में दो सोशल मीडिया जंगे चर्चाओं में है एक दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की और इसी के साथ हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की। सभी सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर वार कर रहे हैं। मीडिया के सामने एक दूसरे को चैलेंज कर रहे हैं. मनीष सिसौदिया तो चैलेंज को एक्सेप्ट करने उत्तराखंड भी पहुंच चुके हैं। वहीं हरीश रावत ने एक बार फिर से बंशीधर भगत पर पलटवार किया है।
हरीश रावत ने प्रदेश अध्यक्ष पर वार करते हुए फेसबुक पर लिखा कि माननीय भाजपा अध्यक्ष, सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ी ऊंची हांक रहे हैं। मैं, उनको नौकरियों के मामले में आईना दिखाना चाहता हूं कि भाजपा कहां पर खड़ी है! स्व. #नारायण दत्त तिवारी जी के कार्यकाल में 17000 लोग स्थाई और अस्थाई नौकरियों में रखे। मेजर जनरल #भुवन_चंद्र_खंडूरी जी व श्री #निशंक जी के कार्यकाल में कुल मिलाकर 9000 के करीब लोगों को स्थाई या अस्थाई नौकरियां मिली। #विजय_बहुगुणा जी के कार्यकाल में विधानसभा में कुछ पद निकले और लोगों को नौकरियां मिली। #हरीश_रावत के कार्यकाल में 32000 युवाओं को सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थाओं में नौकरियां मिली, जिनमें स्थाई, अस्थाई व संविदा धारक सम्मिलित हैं। यदि इस कार्यकाल में नियुक्त हुये शिक्षा प्रेरक, महिला समाख्या व मानदेय आधारित नियुक्ति वाली दाइमाओं को भी सम्मिलित कर लिया जाय तो यह संख्या 40000 को पार कर जायेगी। अब जरा गौर करने की बात है कि श्री त्रिवेंद्र सिंह जी के कार्यकाल में कुल जमा 3100 पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है, जिनमें से अधिकांश प्रारंभिक चरण में हैं और कुछ पदों पर परीक्षा हुई है जिनके अभी परिणाम आने अपेक्षित हैं। यदि भाजपा के माननीय अध्यक्ष हौसला रखेंगे तो मैं, अपने कार्यकाल के 40000 के विभाग वार ब्यौरे को भी सार्वजनिक करने को तैयार हूंँ।
Bansidhar Bhagat
The post हरदा का भगत पर वार, कहा-भाजपा अध्यक्ष सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ी ऊंची हांक रहे हैं first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment