मिली जानकारी के अनुसान छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 के चालान किए। साथ ही दो रेस्टोरेंट और क्लब संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी मिली है कि पुलिस को कई दिनों ने अवैध रूप से हुक्का पिलाने और कई अन्य शिकायतें मिल रही थी। जिसको पुलिस ने गंभीरता से लिया। सरिता डोभाल ने एक टीम तैयारी की और कई हुक्का बारों, क्लबों और रेस्टोरेंटों पर धावा बोला। जिसमे दो जगहों पर लोगों को शराब परोसते पाया गया। शराब के मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने इस दौरान 7 हुक्का कब्जे में लिए। नगर कोतवाली पुलिस ने एक हुक्का बार समेत डालनवाला थाना पुलिस ने तीन हुक्का बार का चालान किया। साथ ही डालनवाला पुलिस ने एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। राजपुर पुलिस ने भी तीन हुक्का बार का चालान व एक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा, वसंत बिहार पुलिस ने तीन हुक्का बार, क्लेमंटाउन पुलिस ने एक हुक्का बार का चालान किया।
The post एक्शन में देहरादून की नई एसपी सिटी सरिता डोभाल, हुक्का बारों-क्लबों पर बोला धावा, बड़ी कार्रवाई first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment