नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब माता-पिता बन गए हैं. उनके घर बेटी ने जन्म लिया है. विराट कोहली ने अपने पिता बनने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिेए साझा की. इसके चलते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीन टेस्ट मैचों से हटने का फैसला लिया था, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
कोहली ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “हम दोनों को बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम यह जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हमको प्राइवेसी की दरकार है.
विराट और अनुष्का दोनों ही अपनी पहली संतान को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे. और गर्भावस्था की अलग-अलग स्टेज को लेकर अनुष्का शर्मा ने अपना फोटो सेशन भी कराया था, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना था. वहीं, दोनों के प्रशंसक यह भी कयास लगा रहे थे कि विराट की पहली संतान लड़का होगी या लड़की. और सोमवार को इन तमाम चर्चाओं पर तब विराम लग गया, जब यह खबर आयी कि विराट कोहली और अनुष्का एक लड़की के पिता बन गए हैं.
The post विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट, घर में आई नई मेहमान first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment